कहा उपभोक्ता सेवा में सुधार राजस्व वसूली, लाइन हानियों में कमी लाना केंद्र बिंदु
लखनऊ, 13 सितम्बर, 2021: उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कोर ग्रुप की आज एक बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे सभी फीलड में कार्यरत अभियंताओ को निर्देश दिए गये है कि वर्तमान में बिजली कम्पनियो की आर्थिक स्थित खराब है और लगातार उसमे सुधार की आवश्यकता है चाहे राजस्व बढ़ाने का मामला हो या लाइन लॉस काम करने का मामला हो या फिर उपभोक्ता सेवा में वयापक सुधार का मामला हो सभी गंभीर पहलुओ पर सभी अभियंता अधिकारियों को अपना पूर्ण योगदान देना है, जहा तक सवाल है कुछ अभियंताओ के खिलाफ प्रमोशन के महज कुछ दिन पहले चार्ज शीट निर्गत किए जाने का मामला हो उस पर पावर कार्पोरेशन उच्च प्रबंधन व माननीय ऊर्जामंत्री जी से वार्ता कर उसका समाधान कराया जायेगा।
एसोसिएशन ने कहा कि बैकलॉक बैच 1995 की पदोनतिया शीघ्र कराने के लिए प्रबंधन से बात की गयी है जल्द डीपीसी कराने की मांग भी रखी गयी है सभी उन अभियंताओ जिनकी प्रोनती होनी है उनके लंबित मामलो को हर स्तर पर निस्तारित करने की कोशिस की जा रही है ऐसे में सभी फीलड में कार्यरत अभियंता कार्मिक अपना पूर्ण योगदान देकर बिजली कम्पनियो की आर्थिक स्थित को मजबूती प्रदान करने में अपना शतप्रतिशत योगदान देकर उपभोक्ता सेवा में सुधर कराए।
एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो ने अपने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियो को निर्देश भेजा है की वह इस विषम परिस्थित में पूरी जी जान से लगकर प्रबंधन का सहयोग करे पूर्वांचल के निजीकरण के दौरान सरकार पावर कार्पोरेशन व एसोसिएशन के साथ दो पक्षीय निर्णय के तहत हर स्तर पर सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होना है जिससे प्रबंधन के सामने यह बात रखी जा सके की दो पक्षीय समझौते का पालन एसोसिएसन कर रहा है और सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा वर्तमान में जिन पैरामीटर में गिरावट आयी है उस पर एसोसिएसन एक कमेटी बनाकर अध्ययन कराएगा कि क्या कारण है जिसकी वजह कुछ वितरण खंडो में लाइन लॉस बड़े है और कुछ पैरामीटरों में गिरावट आयी है बहुत जल्द ही कारणों का पता लगाकर एसोसिएशन के अभियंता पूरी निष्ठां व लगन से अपना पूर्ण योगदान देंगे।