नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2018: लक्ष्य कमांडर कविता जाटव ने कहा कि बहुजन समाज को अपनी वोट की कीमत समझनी होगी और उसका सही इस्तेमाल करना होगा तभी जाकर दुर्दशा का अंत हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह वोट का अधिकार बहुजन समाज को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयास से ही मिला और उन्होंने सलाह भी दी थी की बहुजन समाज इस वोट के अधिकार को अपने हित में हथियार के रूप में करे।
बता दें कि रविवार को लक्ष्य की गुडगाँव टीम ने ‘लक्ष्य गांव गांव की ओर’ अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला गुडगाँव के गांव घंघौला में किया।
लक्ष्य के गुडगाँव मंडल प्रभारी नेत्रपाल ने युवाओ को आवाहन करते हुए कहा कि वो दूषित मानसिकता वाले लोगो के चक्कर में न आये और उनके हाथ की कटपुतली न बने। बहुजन समाज के युवाओ को अपने स्वाभिमान को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते है वैसेवैसे दूषित मानशिकता वाले लोग दलित समाज के नेताओ के माध्यम से तरह तरह से गुमराह करते है और वोट लेकर दिखाई तक नहीं देते है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है की इन स्वार्थी नेताओ का बहिष्कार करे।