लखनऊ,19 अक्टूबर 2019: लायंस क्लब राजधानी अनिंद द्वारा गोमतीनगर में गरीब छोटे बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। पहले दिन सात सौ बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया था। दूसरे दिन ढाई सौ बच्चों का विशेष परीक्षण कर उनको चश्में लगाने का परामर्श दिया। लायंस अनिंद चार लाख रुपये से इन बच्चों को निःशुल्क चश्में भी प्रदान करेगा।
यह जानकारी नेत्र शिविर के संयोजक राकेश अग्रवाल ने दी। नेत्र विशेषज्ञ डॉ रेणु उपाध्याय और डॉ एचचार खान ने बच्चों का परीक्षण किया।
इस अवसर पर गौरव अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव,नरेश चन्द्र,मनोहर श्याम श्रीवास्तव, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, योगेश दीक्षित, योगेश गोयल धर्मेंद्र गुप्ता, राम कुमार आजाद के अलावा बड़ी संख्या में छोटे बच्चे मौजूद थे।