लखनऊ, 23 दिसम्बर: उत्तर प्रदेश के नोएडा की 13 वर्षीय शुभी गुप्ता ने यूनाइटेड अरब एमीरेट्स मे आयोजित 25 वीं एशियन यूथ चेस चैंपियन शिप मे अंडर 16 केटेगरी मे दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत कर नया इतिहास रचा।
उन्होंने अंडर 16 रैपिड चेस टीम प्रतियोगिता मे गोल्ड तथा अंडर 16 स्टैण्डर्ड टीम चेस प्रतियोगिता मे गोल्ड तथा ब्लीटज़ चेस प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जीता यही नहीं उन्होंने ने स्टैण्डर्ड चेस प्रतियोगिता मे भी चौथा स्थान प्राप्त किया तथा अपनी इंटरनेशनल रेटिंग पॉइंट्स मे भी 11 अंको का इजाफा किया उनकी इस शानदार सफलता पर उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के महासचिव श्री अनिल कुमार रायज़ादा जी ने उन्हें एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी हैं।
शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट 25 दिसम्बर से
लखनऊ, 23 दिसम्बर: लखनऊ जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन और प्रिसिशन चेस अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सातवीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट 25 से 30 दिसम्बर 2023 तक प्रिसिशन चेस अकैडमी, शिवाजी मार्ग, लखनऊ में खेला जायेगा । 7 चक्रों की यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत खेली जायेगी। कुल 40 खिलाडियों के मध्य खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 15 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी जोर आजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता में कुल 41000/- रू की पुरस्कार राशि दांव पर होगी. प्रतियोगिता का पहला चक्र 25 दिसम्बर को प्रातः 11:30 बजे शुरू होगा ।