यूपी की बेटी चमकी जकार्ता में
लखनऊ, 28 अगस्त 2018: लखनऊ में रहकर एथलेटिक्स की एबीसीडी सीखने वाली रायबरेली की सुधा सिंह ने जकार्ता में हो रहे एशियाई खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीत लिया है। इससे पहले वह 2010 ग्वांगझू एशियाई खेल में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इंचियोन एशियाई खेल में वह चौथे स्थान पर रह गई थीं।
सुधा राज्य की सबसे ज्यादा चमकदार एथलीट हैं। वह तीन एशियाई खेल, चार एशियाई चैंपियनशिप, लंदन ओलंपिक, तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। भारत सरकार उन्हें अर्जुन पुरस्कार, राज्य सरकार उन्हें रानीलक्ष्मी बाई और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है।