इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज: दूसरा वनडे ड्रा, विराट ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड बनाया 10 हज़ार रन
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2018: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे के रोमांचक मैच में 322 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने बराबरी करते हुए मैच ड्रा करा लिया। युवा कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 123 रन) ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए टीम को रोमांचक अंत तक पहुंचाया। अंतिम गेंद तक गए इस मैच में वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और होप ने चौका जड़ दिया, जिसके साथ ही स्कोर ड्रा हो गया। दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।
बता दें कि भारत को पहली सफलता दिलाने का काम मोहम्मद शमी ने किया। शमी ने कीरेन पॉवेल को 18 के स्कोर पर समेत कर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वहीं चंद्रपाल हेमराज 24 गेंदों में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मार्लन सैमुअल्स से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर वो भी चकमा खाकर बोल्ड हो गए।
सैमुअल्स को 13 के स्कोर पर कुलदीप ने पवेलियन भेजा। हालांकि चौथे विकेट के लिए हेटमायर ने शाइ होप के साथ मिलकर 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हेटमायर ने इस दौरान अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह इसे शतक में तबदील नहीं कर सके और 94 रन बनाकर चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं पॉवेल 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। फ़िलहाल इस रोमांचक मुकाबले को वेस्टइंडीज टीम ने मैच को ड्रा कराकर भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
स्कोरबोर्ड: इंडिया
रोहित का हेटमेयर बो.4
शिखर: एलबीडब्लू बो. नर्स 29
विराट कोहली: नॉट आउट 157
राइडू बो नर्स 73
धोनी: बो. मैकाये 20
ऋषभ पंत: एलबीडब्लू बो. सैम्युल 17
जडेजा: का पावेल बो. 13
शमी नॉटआउट 13
टोटल: 321/6 विकेट पर
स्कोरबोर्ड: वेस्टइंडीज
पावेल का ऋषभ बो.शमी 18
हेमराज बो. कुलदीप 32
हॉप नॉटआउट 123
सैम्युल: बो.कुलदीप 13
हेटमेयर: का बो. विराट बो. चहल 94
पावेल: का रोहित बो. 18
होल्डर: रन आउट 12
नर्स: का राइडू बो. उमेश 5
रोच: नॉटआउट 0
टोटल: 321/50 ओवर