एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी 2024 : भारत ने हॉकी मुकाबले में 2-0 से दर्ज की शानदार जीत
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. मंगलवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टीम बुधवार को फाइनल मुकाबले में चीन से भिड़ेगी.
पहले हाफ में 0-0 रहा स्कोर
मैच के पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की. भारतीय डिफेंस लाइन ने शानदार प्रदर्शन किया और जापान को गोल DDI करने से रोके रखा.
इस दौरान जापान के गोलकीपर कुडो यू ने भी शानदार ने बचाव किए और भारतीय टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया. हाफटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था।
कैसा रहा तीसरा कॉर्टर ?
हाफ टाइम के बाद मैच के तीसरे कॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. मैच बेहद तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गया था क्योंकि अगर चौथे कॉर्टर में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाती तो मैच शूटआउट में चला जाता. इस दौरान राजगीर के दर्शक चीयर करते हुए लगातार भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे थे।
चौथे कॉर्टर में भारत ने जीत की पक्की
मैच के चौथे और आखिरी कॉर्टर में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. 48 वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक में गोल करते हुए भारतीय टीम को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद 56 वें मिनट में लालरेमसियामी ने सुनेलित टोप्पो के शानदार पास को गोल में बदलकर भारत को मैच में 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
आखिरी मिनट का रोमांच
मैच का आखिरी मिनट काफी रोमांचक रहा. जापान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जापान ने गोल में बदलने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गोलकीपर बिचू देवी ने इसे शानदार तरीके से रोक दिया और टीम की जीत पक्की कर दी।
चीन के साथ होगा फाइनल
भारतीय टीम अब बुधवार को फाइनल मुकाबले में चीन से भिड़ेगी. चीन ने मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और मलेशिया को 3- 1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।