पी ए सी के एथलेटिक स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई अन्तरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता….
प्रियंका ने दिलवाया रजत : 20 किलोमीटर वॉक में यूपी की प्रियंका गोस्वामी रजत जीतने में कामयाब रहीं। स्पर्धा का स्वर्ण केरल की सौम्या-बी और कांस्य राजस्थान की सोनल ने जीता।
इससे पहले मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की सलामी के बाद प्रतियोगिता के आगाज का ऐलान किया।
इस दौरान उड़न परी पीटी ऊषा, स्टार ओलिंपियन ऐथलीट सुधा सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह, गौरव प्रकाश, पीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।
संदीप ने जीता स्वर्ण पदक:


हरियाणा के संदीप कुमार ने 20 किलोमीटर पैदल चाल का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस रेस को पूरा करने में 1 घंटा 27 मिनट 25.05 सेकंड का समय लिया।
Wonderful beat ! I wish to apprentice at the same time as you amend your site, how can i subscribe for a blog
web site? The account helped me a appropriate deal. I were
a little bit familiar of this your broadcast offered brilliant transparent
concept