लखनऊ,21 सितम्बर, 2021: चौक स्टेडियम में चल रहे लेट समीर फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के फाइनल मैच में एक्स स्टूडेंट क्लब ने पुलिस ब्वायज को (2-1) से हराकर , एक्स स्टूडेंट्स क्लब चैम्पियन बन गया है। बता दें कि एक्स स्टूडेंट की ओर से आकाश ने 18 वे मिनट में वा, आतिफ ने 42 वे मिनट में गोल किया। इसी तरह पुलिस ब्वायज की ओर से विशाल कनोजिया 38 वे मिनट में गोल किया।
मैच के समापन के बाद इस मैच के मुख्य अतिथि अजय शेट्टी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी केडी सिंह बाबू स्टेडियम के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस मौके पर उनकी माता श्रीमती गीता एवं अनुराग मिश्रा (अन्नू ) पार्षद चौक , राजेश वर्मा, विवेक दुबे, मुस्तफा खान, अनिल, मयंक सभी लोग उपस्थित थे ।