लखनऊ 16 अक्टूबर। एस आर ग्रुप ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकेटी के उप निदेशक राजेश सिंह चौहान पर आज दोपहर साढ़े तीन बजे करीब भिठौली में बम से प्राणघातक हमला हुआ जिसमे वह बाल -बाल बच गए। बताया जाता है कि वह उनका 25 दिन पहले कुछ लोगो से विवाद हुआ था जिसकी परिणीति आज देखने को मिली, घात लगाए पहले से बैठे कुछ बदमाशों ने उन पर असलहों से प्राणघातक हमला कर दिया, बच कर भागने पर बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर बेम से हमला किया जो गाड़ी कि बाई तरफ दरवाजे पर लगा राजेश सिंह चौहान के अपने ड्राइवर ने तत्त्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी भगा ली जिससे से बच गए। इस मामले में राजेश जी का कहना है कि हमलावर सामने आ जाये तो मैं उन्हें पहचान लूंगा, फिलहाल राजेश जी ने इस मामले कि लिखित सूचना पुलिस को दे दी है।