लखनऊ। स्टार उत्सव चैनल ने सितंबर माह में तीन नये शोज का प्रसारण शुरू करने की घोषणा की है। स्टार उत्सव पर दो सितंबर से साड्डा हक का प्रसारण शुरू किया गया है। इसमें ‘संयुक्ता’ की कहानी दिखाई गई। 23 सितंबर से पारिवारिक ड्रामा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और तीन भाईयों की कहानी इश्कबाज का प्रसारण शुरू होगा। इश्कबाज युवाओं एवं परिवारों में बेहद चर्चित शो है। शुरू में तीन ओबेरॉय भाईयों की कहानी पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है और बाद में यह शिवाय एवं अनिका की कहानी पर आधारित हो जाती है। मारवाड़ी घर की घटनाओं से आगे बढ़ते हुये ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी कहानी को एक नया मोड़ दिया है। अब यह शो नैतिक एवं अक्षरा की बेटी नायरा पर ध्यान देगा।