बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि अधिनियम के माध्यम से नागरिकों को सूचना का अधिकार दिया गया है। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन क्रियान्वयन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। विगत कुछ महीनों में ही इसके उत्साहजनक परिणाम दिखाई देने लगे है। डॉ दिलीप अग्निहोत्री बहराइच में जन सूचना के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन आवेदन और सूचना प्रदान करने में अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। इससे खासतौर पर गरीब लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उनको व्यर्थ दौड़ना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही जिला पंचायत राज कार्यालय से लेकर ग्राम सचिवालय तक ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे गांव के लोगों को बना परेशानी के सूचना मिल सके। सूचना मिलने से ही उनकी संबंधित समस्या का समाधान भी सहजता से हो जाता है।