लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में जिन छात्र और छात्राओं को निलंबित किया गया था आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन सभी छात्रों के निलंबन पर स्टे लगाकर मामले को इंटरनल कंप्लेंट कमेटी में भेज दिया गया है आपको बता दे कि बीते 7 मार्च की घटना संघमित्रा विस्तार महिला छात्रावास में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था उस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के तमाम छात्र और छात्राओं ने आंदोलन किया था जिसके बाद ऑफिस असिस्टेंट विनय कुमार और मैट्रिन रेनू सिंह को निलंबित कर दिया गया था।
इसके बाद सभी छात्रों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया था उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 मार्च को 9 छात्रों को निलंबित कर दिया था और पांच छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया था इसके बाद विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों ने इस तानाशाही फरमान के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था।
बता दे कि 17 मार्च से लगातार अब तक आंदोलन चल रहा था और आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के निलंबन पर स्टे लगाकर मामले को आईसीसी कमेटी में भेज दिया विधि विभाग की छात्रा नम्रता बौद्ध ने बताया कि आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारे निलंबन पर जो स्ट लगाया है या हम समस्त छात्र और छात्राओं के एकजुटता की वजह से ऐसा हो पाया है वहीं छात्र मृत्युंजय ने बताया कि यह हम समस्त छात्रों के एकजुटता को दर्शाते हुए एक छोटी सी जीत के रूप में देखा जा सकता है।