लखनऊ में शिक्षामित्रों का का दिखा जनसैलाब
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में शिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन से सरकार को एक कड़ा सन्देश गया कि यदि सरकार जल्द ही समायोजन को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर बड़ा निर्णय नहीं लेती है तो शिक्षामित्र और भी बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर सकते है।
लेकिन इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि जो शिक्षा मित्र TET पास हैं सरकार उनका समायोजन जल्द करेगी। दूसरे वे जो TET पास कर सकते हैं उनका भी समायोजन देर सबेर हो ही जाएगा। ऐसे में संकट उनके साथ हैं जिन्होंने केवल जुगाड़ लगाकर पढ़ाई की और वे कभी TET पास नहीं कर सकते। सूत्रों के अनुसार बस उनके साथ ही समस्या है लेकिन सरकार उनकी समस्या का भी समाधान करने जा रही है, TET परीक्षा में उन्हें भी 25 नंबर की छूट दी जा सकती है। इसके बाद भी यदि कोई बच जाए तो वह शिक्षक बनने का अधिकारी कतई नहीं है।
Elimite Cream At Cvs http://viacialisns.com/# – cialis 5 mg best price usa Buy Benicar Without A Prescription where to buy cialis online safely Comprar Cialis En Las Palmas