नहीं मिल पा रहा एक अदद बिजली का कनेक्शन , गर्मी से उपभोक्ता परेशान
बाराबंकी, 01 जून : अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बाराबंकी की लापरवाह कार्यशैली विद्युत उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। महीनों से लगातार व बार बार अनुरोध करने के बावजूद अधिशासी अभियंता का दिल नही पसीजा जिसका खामियाजा पल्हरी वार्ड के शिव विहार कालोनी के लगभग आधा सैकड़ा निवासियों को बिजली की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
शिव विहार कालोनी के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश कुमार ने वर्ष 2016 में अपना मकान बनवाया और जब बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया तो विभाग के जेई ने बताया कि आपके घर से 260 मीटर दूरी पर ट्रांसफार्मर है, आपके निजी खर्चे से ही विभाग आपके घर तक बिजली लाइन खिंचवा सकता है।
रत्नेश कुमार ने विभाग के स्टीमेट पर 17 हजार रुपये जमा करके अपने घर तक एबीसी लाइन खिंचवाकर बिजली कनेक्शन लिया। जेई ने धीरे धीरे कालोनी में बनने वाले लगभग 50 मकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इसी एबीसी लाइन से बिजली कनेक्शन जोड़ दिया। जहां इस एबीसी लाइन की चार-पांच कनेक्शन की ही क्षमता है वहीं लाइन मैन व जेई ने उपभोक्ताओं से पैसे लेकर एक ही एबीसी लाइन में 50 कनेक्शन जोड़ दिए, जिससे लाइन पर अत्यधिक लोड बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या के साथ ही हर तीसरे चौथे दिन एबीसी लाइन कटकर गिर जाती है जिससे बड़े जोखिम का खतरा बना रहता है।
रत्नेश कुमार के दरवाजे पर तीन बार बिजली का तार कटकर गिर चुका है। इस समस्या से निजात पाने के लिए थ्री फेस विद्युतीकरण अथवा दूसरी एबीसी लाइन खींचने के लिए अधिशासी अभियंता अंशुमान यादव को रत्नेश कुमार ने कई प्रार्थना पत्र दिए, मौखिक अनुरोध किया टेलीफोन से सैकड़ों बार निवेदन किया और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है लेकिन अधिशासी अभियंता पर कोई फर्क नही पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस भयंकर गर्मी में हर दूसरे दिन बिजली लाइन का तार कट कर गिर जा रहा है, जिसे जुड़वाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ती है फिर भी लाइन मैन व जेई राकेश यादव द्वारा समस्या का स्थायी समाधान नही किया जा रहा है। बिजली विभाग की इस कार्यशैली से शिव विहार कालोनी के निवासी परेशान हैं।