ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का रिलीज डेट आउट कर दिया गया है। यह फिल्म सबसे पहले मुंबई और गुजरात में रिलीज की जायेगी। उसके बाद यह फिल्म बिहार – झारखंड के साथ यूपी, दिल्ली और पंजाब में भी रिलीज होगी। अगर बात तरीखों की करें तो मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का प्रदर्शन 5 मार्च को होना है, जबकि बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में यह फिल्म अगले हफ्ते यानी 12 मार्च को दस्तक देगी। 12 मार्च को ही इस फिल्म को यूपी, दिल्ली और पंजाब में भी रिलीज किया जायेगा।
इस बारे में फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा ने बताया कि हमने अपनी फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे एक साल बाद एक बेहतरीन फिल्म आपके लिए सिनेमा में होगी। यह पूरी तरह से कमर्सियल फिल्म है, जिसे आप अपने परिजनों के साथ मिलकर देख पायेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था।