समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच कराने की उठाई मांग
लखनऊ, 9 मई 2023: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश संयोजक मंडल आज कुछ विभागों में अपने दलित व पिछडे वर्ग के संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस बात पर चिंता व्यक्त की कि 21 दिन के अंदर दलित समाज के दो अधिशासी अभियंताओं द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना काफी गंभीर और सोचनीय है।
जहां 17 अप्रैल को दलित समाज के एक अधिशासी अभियंता स्वर्गीय पी राम जो पावर कारपोरेशन के अधीन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम फिरोजाबाद में कार्यरत थे उनके द्वारा आत्महत्या की गई और कल 21 दिन के अंदर हमारे दूसरे दलित समाज के एक अधिशासी अभियंता स्वर्गीय श्री पवन कुमार सत्संगी जो सिंचाई विभाग लखनऊ में कार्यरत थे उनके द्वारा भी आत्महत्या कर अपनी जान दे दी गई दोनों गंभीर मामलों पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए कि उनके द्वारा आत्महत्या का कदम क्यों उठाया गया कहीं वह विभागीय कार्यों और अपने उच्चस्तरीय अधिकारियों से से परेशान तो नहीं थे? क्योंकि सोशल मीडिया से इस प्रकार की खबरें लगातार आ रही है।
हमने दो होनहार साथियों को खो दिया: अवधेश कुमार वर्मा
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजको अवधेश कुमार वर्मा के बी राम डॉ राम शब्द जैसवार पीएम प्रभाकर ने कहा पिछले 21 दिन के अंदर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने अपने दो होनहार साथियों को खो दिया है इससे पूरे प्रदेश में आरक्षण समर्थकों में काफी गुस्सा भी है और प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थक इन दोनों घटनाओं से बहुत आहत भी है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार इन दोनों मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराएं जिससे यह खुलासा हो सके कि इन दोनों घटनाओं के पीछे क्या कारण थे।