बिहार में रफ्तार से बढ़ रही है इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप की लोकप्रियता
पटना, 06 सितम्बर, 2021: बिहार में स्वदेशी ऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब राजद के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कू ऐप ज्वाइन कर लिया है (@tejpratapyadavofficial) बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे हैं।
बड़ी छोटी राजनीतिक लड़ाईयां भी लड़ी जा रहीं हैं सोशल मीडिया पर
तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया ज्वाइन करने से सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार की राजनीति के कई बड़े ऐलान और सोशल मीडिया पर लड़ी जाने वाली कई राजनीतिक लड़ाईयां अब इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप पर ही लड़ी जाएंगी।