सर्दी की अलसाई सी शाम में
इलाइची अदरक की खुशबु आती
पड़ोस के चाय की दुकान में।
भीनी भीनी महक आ रही
मीठी मीठी सी धूप भरी शाम में।
धूप सेंकती महिलाओ की
खिलखिलाहट आ रही बागवान में।
ऊन कांटे पकड़े स्वेटर स्कार्फ बनते दिख रहे
तिल और गुड़ से बने पकवानों की
चर्चा हो रही आसपास के मकान में
- राध्या के हैंडल से साभार
1 Comment
I don’t unremarkably comment but I gotta tell regards for the post on this great one : D.