गर्मी के मौसम में हर कोई अपनी फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता है। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे है तो आपको एक बार पहाड़ों की वादियों में यात्रा करनी चाहिए।
यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारी चीजें मिल जाएगी और मजे की बात यह है कि यह जगह इतनी छोटी है कि आप इसे पैदल भी देख सकते हैं। लेकिन अगर इस कस्बे की खूबसूरती को करीब से महसूस करना चाहते हैं तो कम से कम दो रात तो यहां पर गुजारनी चाहिए। तो चलिए जानते है इसके बारे में।
यात्रा से सफर बनेगा यादगार:
नगर का पुराना महल : यहां पहुंच कर आपको एक 500 साल पुराना शानदार महल देखने को मिलेगा। जहां लोगों के ठहरने का इंतजाम भी किया जाता है।
आर्ट गैलरी: अगर आप चित्रकारी के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए किसी पवित्र स्थल से कम नहीं है। क्योंकि यहां पहुंचकर आपको कई महान कलाकारों की बहुत सी कलाकृतियां और उनके जीवन के बारे में इस आर्ट गैलरी में जानकारी मिलती है।
गौरी शंकर मंदिर: जब आप धीरे- धीरे यात्रा करके गौरी शंकर मंदिर पहुंचे तो आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा। बता दें कि इस मंदिर में शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा होती है। दरअसल यह मंदिर गुर्जर प्रतिहार वंश की अंतिम वास्तुशिल्प संरचना है जो बची हुई है। जाना झरना यात्रा के दौरान पहाड़ों पर रोमांच करने की इच्छा है तो आप पूरा दिन बिताने के लिए आप जाना गांव जा सकते हैं। यहां पर बना खूबसूरत झरना और पहाड़ों को देखने के बाद आपको एहसास होगा जैसे आप किसी जन्नत की सैर कर रहे हैं।बता दें कि दिसंबर में अधिकतर लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं और इस बीच बर्फबारी हो जाए तो उसका मजा ही और है।
1 Comment
I have to express some appreciation to this writer for rescuing me from such a circumstance. Right after looking out throughout the world-wide-web and obtaining basics that were not powerful, I assumed my life was well over. Being alive without the presence of strategies to the issues you have sorted out all through this review is a serious case, and the ones that could have in a negative way affected my entire career if I hadn’t come across your blog. Your personal natural talent and kindness in touching every aspect was vital. I am not sure what I would’ve done if I hadn’t discovered such a solution like this. I can also at this moment look ahead to my future. Thanks a lot so much for this skilled and effective guide. I will not hesitate to endorse the blog to anyone who needs to have counselling about this area.