जहां सीता माता ने धोये थे पैर, उसके जिर्णोद्धार के लिए हुआ शिलान्यास
भाजपा पूरे प्रदेश में पूज्य स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है। हमारे विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के घुरघुरी तालाब के जिर्णोद्धार के लिए भी हमने पहले से ठान रखा था। सरकार बनते ही प्रयास शुरू कर दी लेकिन कोरोना के कारण देर हुआ लेकिन अब यह पूरे क्षेत्र में आध्यामिकता के साथ सौंदर्य के लिए भी पहचाना जाएगा।
ये बातें प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व सरोजनीनगर की विधायक स्वाती सिंह ने कही। वे मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब के जिर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करने गयीं थीं। स्वाती सिंह ने कहा कि जब तक शरीर में प्राण है, तब तक आध्यात्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के साथ ही गरीब, वंचित तबके की सेवा करती रहुंगी। हमेशा हमारा प्रयास रहता है कि हर गरीब का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाय। सभी को रोजगार से जोड़ा जाय, इसके तहत हमने समूह की महिलाओं के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई।
मान्यता के अनुसार घुरघुरी तालाब में सीता माता ने अपने पैर धोए थे। वहां जो भी भक्त स्नान कर लेता है, वह दुखों से मुक्ति पा जाता है। इस तालाब के जिर्णोद्धार के लिए क्षेत्र के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। कई सरकारें आयी और गयी लेकिन तालाब के जिर्णोद्धार नहीं हुआ। स्वाती सिंह ने इसके लिए काफी प्रयास किये और पर्यटन विभाग से इसके लिए बजट की व्यवस्था कराईं। स्वाती सिंह के कहने पर इसके लिए 157.70 लाख रुपये का बजट आया, जिसका शिलान्यास सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर स्वाती सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ही घुरघुरी तालाब पर्यटन के मुख्य केन्द्रों में एक होगा। यहां की सुदंरता के लिए और बजट दिये जाएंगे। यहां पर्यटन का विकास होने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधाएं व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।