आसिफ रिजवी की परिकल्पना और प्रदीप श्रीवास्तव के लेखन-निर्देशन में अवध आर्ट गैलेक्सी और उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की इस पेशकश में बादशाह जफर के वंशज प्रिंस मिर्जा फैजुद्दीन बहादुरशाह जफर तृतीय मुख्य अतिथि और विषिश्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री डा.अम्मार रिजवी उपस्थित रहेंगे।
‘न किसी की आंख का नूर हूं…..’ जैसी कई गजलें कहने वाले जफर भारतीय इतिहास के अकेले ऐसे बादशाह रहे हैं जो जितना राजनीति में रहे वैसे ही साहित्य जगत में भी मुब्तिला रहे हैं। उन्होंनेे कौमी यकजहती की मिसाल पेश की। वे एक बादषाह ही नहीं, शायर, अजीम इंसान, कौमी एकता के अलम्बरदार और जंगे आजादी के सरपरस्त थे।
इस नाटिका में जगजीत सिंह के षागिर्द जयदेव और उस्ताद हयात हुसैन खां ने अपने संगीत के साथ उनके सुरों का हुनर भी देखने को मिलेगा। नाटिका के खास किरदारों गालिब, जौक, मोमिल, शेफ्ता, दाग व जहीर की भूमिका में अतहर नबी, गोपाल सिन्हा, हसन काजमी, अशफ़ाक़, अमित और विशाल श्रीवास्तव मंच पर दिखाई देंगे।
Fortnite gamers have landed on Spawn island.
What’s up to all, the contents existing at this website are genuinely awesome for people knowledge, well, keep up
the good work fellows.