लखनऊ, 04 जनवरी 2019: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए गुड न्यूज़ है, शिक्षामित्रों को 68500 शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा में छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है उन्हें अलग से ऑफलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जाएंगे।
बता दें कि बेसिक शिक्षकों की भर्ती में सामान्य भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 और एससी-एसटी के लिए 45 साल है। शिक्षामित्रों को दो मौके मिलने के ही कारण उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक है, लेकिन आवेदन फॉर्म में अलग से इस बारे में कॉलम नहीं था। इस वजह से उनका आवेदन निरस्त हो गया था।