लखनऊ, 01 जून। हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान व शिया पी कालेज 63 बटालियन एनसीसी कैडेटो द्वारा तंबाकू विरोधी जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभराम्भ ऐ, एन, ओ, लेफ्टिनेंट आगा परवेज मसीह के द्वारा किया गया। रैली शिया पीजी कालेज से डालीगंज क्रासिंग से त्रिवेणी नगर प्रथम से खदरा से होते हुऐ पुन: शिया पीजी कालेज मे समाप्त हुयी।
रैली के दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिह ने कहा कि विश्व भर मे रोकी जा सकने वाली मौते और बीमारियों का एक मात्र सबसे बडा कारण तंबाकू सेवन है। इससे विश्व मे लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवॉते है। 6.5 सेकेड मे एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है और प्रति दिन 2,500 से अधिक भारतीय तंबाकू सेवन के कारण मरते है। भारत मे कैसर से मरने वाले 100 रोगियो मे से 40 तम्बाकू के कारण मरते है तथा लगभग 95% मूहँ के कैसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियो मे होते है।
उन्होंने कहा कि किशोरावस्था से ही तम्बाकू सेवन करने से नपुंसकता हो सकती है तंबाकू के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पडता है और तंबाकू सेवन वाला व्यक्ति मानसिक रोगो से पीडित हो जाता है तंबाकू के सेवन से न केवल कैसर होता है। बल्कि ह्रदय राग ,टी बी(क्षयरोग),अभिघात(लकवा) दृष्टिविहीनता फेफडे के रोग एंव श्वास सम्बधी रोग होते है। रैली के दौरान यस, यू, ओ, शुभम पान्डेय , यू, ओ, मोहित सिह, विपुल, अंकीत, दिलीप आदि शामिल रहें।