बीबीएयू, लखनऊ की पूर्व रजिस्टार डॉ सुनीता चन्द्रा ने शुक्रवार को अपनी माँ की 22वीं पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय के पास में बसे अम्बेडकर नगर बस्ती में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सैकड़ों गरीब बच्चों को पढ़ने की सामग्री (किताबे, कॉपी, पेन, पेन्सिल, रबर कटर) आदि वितरण की। उनका कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर समाज बच्चों को आगे पढ़ने में सहायता मिल सके, ऐसा हमारा प्रयास है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि पूर्व रजिस्टार डॉ सुनीता चन्द्रा संमय- समय गरीब बस्तियों में जाकर गरीब छात्रों और बच्चो की मदद करती रहती है।
डॉ सुनीता चन्द्रा ने कहा कि यह कोई ऐसा पहली बार नहीं है इस तरह का प्रयास पहले भी करते आएं हैं हां यह पहली बार हैं कि इस बार किताबे, कॉपी, पेन, पेन्सिल, रबर, कटर आदि पठन -पाठन सामग्री पहली बार बांटी है इससे पहले मंदिरों में और अनाथालय में भी कपड़े और आवश्यक दान सामग्री डोनेट करते आएं हैं।
उन्होंने बताया कि घर पर जब कभी कोई गरीब छात्र फीस कम होने की बात पर हेल्प मांगता है तो मैं उसे कभी भी खाली हाथ नहीं जाने देती।