- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ग्रेटर नोएडा में हाईटेक परिषदीय विद्यालय का किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा, 19 मार्च: योगी सरकार उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही। अब प्रदेश के परिषदीय विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हाईटेक रूप धारण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ग्रेटर नोएडा में एक हाईटेक विद्यालय का शुभारंभ किया।
ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक विद्यालय के उद्घाटन के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के विद्यालय विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। आने वाले समय में विद्यालयों में इसी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।