नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2018: सैन्य साजो-सामान के आदान-प्रदान से संबंधित समझौता करने के 2 साल बाद भारत और अमेरिका ने गुरुवार को एक और अति महत्वपूर्ण सैन्य समझौते संचार अनुकूलता एवं सुरक्षा समझौता का शाम को 7:00 पर हस्ताक्षर किए। जिससे अब भारत को उच्च रक्षा प्रौद्योगिकी हासिल हो सकेगी। दोनों देशों ने रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच हॉटलाइन शुरू करने का भी निर्णय लिया है जिससे दोनों रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगी। दोनों देशों की तीनों सेनाओं के बीच पहली बार अगले वर्ष भारत में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन का भी फैसला किया गया।
पाक अपनी धरती पर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे: अमेरिका
भारत और अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उसके भूभाग का उपयोग आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए नहीं हो। दोनों देशों ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि मुंबई, पठानकोट और उरी हमले सहित सीमा पार से हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों के सरगना को जल्दी से जल्दी न्याय की जद में लाया जाए। पाकिस्तान को यह सख्त चेतावनी भारत और अमेरिका के बीच पहली बार हुई टू प्लस टू वार्ता के बाद दी गई।