नई दिल्ली, 12 सितम्बर 2018: हवा में उड़ने वाली कार लॉन्चिंग को तैयार है लांच से पहले 800 लोगों ने इसे बुक करा लिया है। बता दें कि फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी सैमसंग स्काई ने दावा किया है किउड़ने वाली कार को कमर्शियल लांच से पहले ही 800 से ज्यादा कस्टमर ने बुक करा लिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 देशों के इन 800 कस्टमरों में से 46 अकेले अमेरिका से हैं। कंपनी की स्विच ब्लेड नाम की यह कार हवाओं के साथ ही जमीन पर भी चलती है। दावा किया जाता है कि यह कार 305 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकती है। कंपनी ने इस कार में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। यह दिखने में स्टैंडर्ड छोटे एयरप्लेन जैसी है।
बता दें कि जमीन पर इसकी स्पीड 257 किलोमीटर प्रति घंटा और टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। कार में चार सिलेंडर वाला इंजन है, जो कि अधिकतम 190 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करने में सक्षम है। कार को उड़ान भरने में एक बड़ी बाधा यह है कि इसके विकास के लिए 1000 100 फुट की जगह चाहिए और लैंड करते वक्त कम से कम 1600 फुट की जगह कि जरुरत होती है।