बकरी को अजगर द्वारा निगलने की खबर को गांव वालों ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जिससे यह वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा हैं। गांव वालों का कहना है कि यह अजगर करीब 15 फीट का है. इस वीडियो को लोग फेसबुक पर भी काफी शेयर कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बैहता चरियल गांव के पास जंगल है. पिछले दिनों गांव वालों ने देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है, वह रेंग नहीं पा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने अजगर को चारो तरफ से घेर लिया. गांव के कुछ लड़के अजगर के साथ शरारत भी करने लगे. उन्होंने अजगर का मुंह झाड़ियों से रस्सीनुमा बनाकर बांध दिया. इसके चलते अजगर लाचार हो गया. कुछ लड़के अजगर की पूछ पकड़कर खींचते दिखे. एक शख्स डंडे से अजगर के पेट में कुरेदते दिखा।