लखनऊ, 04 जनवरी: देश में सर्दी का सितम जारी है और अब गलन बढ़ने से पारा और नीचे लुढ़क गया। बता दें कि राजधानी लखनऊ और उसके आसपास क्षेत्रों में बुधवार को सुबह हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी। हल्की धूप तो निकली लेकिन शाम चार बजे के बाद कोहरा कि ढूंढ ने सूरज को लपेट लिया जिससे ठण्ड और बाद गयी और आज गुरुवार को तो धुप के दर्शन ही नहीं हुए लेकिन गलन से लोगों को राहत नहीं मिली और लोग रजाई में ही दुबके रहे या फिर रूम हीटर या फिर अलाव तापकर सर्दी दूर करते रहे। इधर आगे के दिनों में घना कोहरा और बारिश के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिये गए हैं।
ठंडी हवाओं ने तापमान गिराया
ठंडी हवाओं ने शाम ढलने पर तापमान को और गिरा दिया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, एक दो दिनों तक धूप न के बराबर निकलने के आसार हैं बूंदाबादी के साथ घना कोहरा भी छाया रह सकता है। बुधवार शाम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया। बारिश से तापमान में गिरावट आने से न्यूनतम पारा दस डिग्री के नीचे पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट और मौसम विभाग के अनुसार के मुताबिक ट्रफ लाइन ने मौसम को बिगड़ने में सहायता दी है। दरअसल, उ. पश्चिमी हरियाणा और मध्य प्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन बन गई है। ऐसे में मध्य शोभ मण्डल में एक चक्रवाती हवा क्षेत्र स्थापित हुआ। जिसके कारण पहले हवा में नमी आई और फिर बारिश शुरू हो गई। बताते हैं कि इन्हीं दोनों कारणों के चलते कोहरा छाया रह सकता है।