लखनऊ पूर्व विधान सभा क्षेत्र के तीन तालाबों के जीर्णोद्धार एवं नगर निगम लखनऊ के विभिन्न 19 मार्गों के शिलान्यास कार्यक्रम
लखनऊ, 12 सितम्बर 2021: नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने महापौर संयुक्ता भाटिया की उपस्थिति में अतरौली गांव में स्थित तालाब के संरक्षण व सौन्दर्यीकरण का कार्य, शंकरपुरवा वार्ड में जहिरापुर गांव में तालाब व इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में कल्याणी बिहार तालाब संरक्षण व सौंदर्यीकरण परियोजना का शिलान्यास किया गया। इसमें कुल 433.21 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही 19 मार्गों के सुधार कार्यों का शिलान्यास किया गया।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि कुकरैल नदी को प्रदेश सरकार पुनर्जीवित करेगी। इसके लिये 75 करोड़ रुपये की स्वीकृति के बाद नालों के डायवर्जन के लिये टेण्डर आदि का कार्य हो चुका है और नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि लखनऊ नगर से प्रवाहित नहर को प्रदेश सरकार ने निष्प्रयोज्य घोषित करने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किया है और आशा है कि उस नहर पर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। इससे एक बड़ी आबादी को आवागमन की सुविधा मिल जायेगी। 1000 पार्कों पर नगर निगम एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य भी शुरू होने जा रहा है। नगर निगम 750 पार्कों का और लखनऊ विकास प्राधिकरण 250 पार्कों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण करेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्रयासों से स्वच्छता सर्वेक्षण में जो लखनऊ 2017 से पहले 269 नम्बर पर था वह अगले साल 116 फिर 121 और पिछले वर्ष 12 नम्बर पर आया है।
इसके पूर्व महापौर लखनऊ, संयुक्ता भाटिया ने नगर विकास मंत्री का स्वागत करते हुए नगर निगम के उत्कृष्ट कार्योे का विवरण दिया और बताया कि किस तरह नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाते हुए कोरोना काल में पूरे नगर वासियों की सेवा की, फॉगिंग एवं सफाई की। उन्होंने कहा कि नागरिक सेवाओं में उत्कृष्टता लाना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम के अन्त में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।