नयी दिल्ली । विश्व बैंक ने कहा कि वह यूक्रेन को उसके ऊर्जा ढांचे की मरम्मत के लिए 20 करोड़ डॉलर की राशि का अनुदान देगा । विश्व बैंक ने कहा, विश्व बैंक ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे की मरम्मत करने वाली एक परियोजना के लिए अनुदान वित्तपोषण में आज 20 करोड़ डॉलर की घोषणा की।
बता दें कि इस परियोजना के लिए धनराशि यूक्रेन रिलीफ, रिकवरी, रिकंस्ट्रक्शन एंड रिफॉर्म ट्रस्ट फंड द्वारा प्रदान की जाती है, जिसमें 30 करोड़ डॉलर तक की अतिरिक्त धनराशि अनुदान और अन्य योगदानों के माध्यम से आने की परिकल्पना की गई है, क्योंकि परियोजना अपने दायरे का विस्तार करती है।