होली की रात एक अधेड़ बिजनेसमैन अपनी पत्नी के साथ फाईवस्टार होटल के रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था ….!
तभी एक बीस-बाईस साल की माडर्न लड़की टाईट मिनिस्कर्ट और छोटा सा टाॅप पहने मटकते हुए आई।
उसे देखकर पति उठा, उसके साथ कुछ कदम चलकर गया, दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया। फिर पति ने उस लड़की के कानों में कुछ कहा उसके तुरन्त बाद वो लड़की- ‘बाद में मिलते हैं…see you! ‘ कहकर अदायें दिखाती मटकते हुए चली गई ..!
हकबकाई पत्नी लाल-पीली होते हुए फुँफकारी :- ” कौन थी वो…? ”
पति :- (एकदम शांत भाव से ) :- ” अरे वो…..ऐसे ही…..!
गर्लफ्रेंड है मेरी…! ”
पत्नी :- ” क्या कहा…. गर्लफ्रेंड!!!… मुझे अभी, इसी वक्त तलाक चाहिए…!”
पति :- ” ठीक है…कोई प्राब्लम नहीं! पर सोच लो….! बाद में फैसले पर तुम्हें गुजारा-भत्ता तो मिल जाएगा
पर…….वो साल में दो बार दुबई माल में शापिंग , दो बार क्रूज़ में सिंगापुर- बैंकाक की सैर , गैराज में रखी मर्सीडीज़ , वो महंगे क्लबों की तुम्हारी किटी पार्टी वगैरह वगैरह …..! इन सब से वंचित होना पड़ेगा…!”
पत्नी सोच में पड़ गई …!
तभी व्यवसायी के एक परिचित बिजनेसमैन ने अपने से आधी उम्र की जवान महिला के साथ रेस्टोरेंट में प्रवेश किया …!
पत्नी :- ” अरे….? *ये मिस्टर कपूर के साथ वो लेडी कौन है….? ”
पति ने पलटकर उस ओर देखा , फिर लापरवाही से बोला :- “वो….! वो उसकी गर्लफ्रेंड है..!”
पत्नी कुछ देर सोचती रही …
फिर बोली :-
” अपनी वाली ज्यादा सुंदर है…! है न…? “
Add A Comment