लेखपाल भर्ती : लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, लेकिन उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं के अधीन रहेगा परिणाम
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगभग नौ माह बाद लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें 8085 पदों की तुलना में 27455 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण के लिए चयनित हुए हैं। हालांकि यह परिणाम उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं के अधीन रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभिलेख परीक्षण की तिथि अलग से जारी की जाएगी। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वहां से इसे देख सकते हैं।
आयोग की ओर से 31 जुलाई 2022 को विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए 2.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा के कुछ दिन बाद उज्ज्वला योजना से संबंधित एक सवाल के जवाब को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। फिर एक के बाद एक कई रिट याचिकाएं दाखिल हुई। इससे परिणाम लगभग नौ महीने से लंबित रहा। इससे अन्य अभ्यर्थी काफी परेशान थे और परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे। हाल ही में संबंधित सवाल को लेकर न्यायालय का निर्णय आने के बाद विभाग ने लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हालांकि अभी भी 14. रिट याचिकाएं विचाराधीन हैं। इसलिए परिणाम न्यायालय के निर्णय के अधीन रहेगा।