बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा
लखनऊ, 20 अगस्त : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक मजदूर पिकअप में गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सलेमपुर थाने के पास पहुंचे तो यहां तेज रफ्तार डग्गामार बस ने ओवरटेक के दौरान पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।
बस चालक व मालिक के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई:
डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस के देर से पहुंचने पर जांच पड़ताल की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी बस चालक व मालिक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
– श्लोक कुमार, एसएसपी, बुलंदशहर
घायल आठ लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि शेष 21 लोगों का जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा इतना भयावह था कि बस की टक्कर के बाद पिकअप सवार लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के दौरान बस चालक भी बस के स्टेयरिंग में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ की अतरौली तहसील के गांव अरिया नगला के मजदूर रविवार सुबह करीब आठ बजे गाजियाबाद से पिकअप में सवार होकर अपने-अपने गांव लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार करीब 10.15 बजे जब वह सलेमपुर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार डग्गामार बस ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर बस के पीछा से पिकअप में टकराया। इससे पिकअप सवार लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सड़क पर गिरे घायलों को उठाया और निजी वाहनों व एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल के साथ जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे घायलों में से नौ घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चिट्टा के निजी अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई। बस में फंसे चालक को भी निकालने का प्रयास किया।
इन लोगों की हुई मौत : मुकुट सिंह, दीनानाथ, ब्रजेश, शिशुपाल, गिरिजा सिंह, निवासी गांव अहेरिया नगला अलीगढ़, ओमकार निवासी ऊंचागांव थाना रामघाट बुलंदशहर व दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।