लखनऊ: चोरों को न पुलिस का डर है और न समाज का! जुर्म करने को किसी भी हद तक जा रहे हैं। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शॉप से लाखों का सोना ले उड़ा टप्पेबाज । सोना खरीदने के नाम पर ज्वैलरी शॉप पहुंचा युवक सर्राफ को बातों में फंसा करीब ढाई लाख के कीमती सोने के जेवर उड़ा दिये। पुलिस सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। वारदात को अंजाम देते समय आरोपी का चेहरा ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट और पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र के आम्रपाली में अक्षत जैन की बाहुबलि ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप है। दोपहर करीब एक बजे एक युवक उनकी ज्वैलरी शॉप पर ज्वैलरी खरीदने के लिये आया । वह जेवरात दिखाने लगे, तभी वह मौका पाकर करीब ढाई लाख रुपये के जेवर ले उड़ा। उसके जाने के बाद अक्षत को जब शक हुआ तो खंगालने पर जेवर कम नजर आए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद टप्पेबाज की सूरत को तलाश रही है।