लखनऊ, बाराबंकी, 20 जुलाई : “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण, पौध संरक्षण संकल्प अभियान के तहत स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान बाराबंकी द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल ग्राम छंदवल ब्लॉक बनीकोडर में वृहद पौधरोपण एवं पौध संरक्षण का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य,व पूर्व उपायुक्त एस राम विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ0 शशि कुमार अवस्थी, पूर्व बैंक अधिकारी जेएल भास्कर सहित स्कूल के प्रबंधक, शिक्षक, चाइल्ड लाइन 1098 की टीम सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने स्कूल परिसर में आम, आंवला,कटहल, नींबू, सागौन, सहजन, नीम आदि पौधे रोपित किया। स्कूल में पौधरोपण के उपरांत पौध संरक्षण का संकल्प लिया।
संगोष्ठी में पूर्व उपायुक्त ने जलवायु परिवर्तन, बढ़ती गर्मी, बाढ़ सूखा आदि की बढ़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण को जनअभियान बनाने की अपील किया। डॉ शशि कुमार अवस्थी ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है, पेड़ पौधे ही हमारी ऑक्सीजन के स्रोत हैं। मानव जीवन के लिए पेड़ बचाना जरूरी है।
उन्होंने आयुर्वेद और योगा के माध्यम से स्वास्थ्य स्वावलंबी होने के लिए प्रेरित किया। जेएल भास्कर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर छात्र पौधा रोपित करे, अपने घरों में पौधे उगाने को सीखे और जन्मदिन आदि अवसरों पर पौधे भेंट कर उन्हें रोपित करवाएं।
संस्थाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बच्चों को बताया कि शादी, विवाह, भण्डारो में प्रयोग किये गए प्लास्टिक गिलास, दूध, चिप्स के खाली हुए प्लास्टिक पाउच को एकत्र करके उनमे मिट्टी भरकर सीजन के फलों के बीज जैसे जामुन, आम, नीम, खजूर आदि की गुठलियों को उगाकर अपना पौध बैंक बनाएं और जहाँ खाली जमीन मिले वहां रोपित करें और लोगों को गिफ्ट में पौधे भेंट कर पर्यावरण प्रेमी बनें।
इस मौके पर स्कूल के सभी 150 बच्चों, और उनके अभिभावकों को पौधे वितरित किया गया, पौध संरक्षण का संकल्प दिलाया गया तथा माता के साथ पौधरोपित करते हुए फोटो वाट्सएप पर मंगवाए गए।
इस मौके पर शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, सरिता यादव, प्रिया मौर्य, जियालाल,सरोज सरस्वती, वीरेंद्र कुमार, चाइल्ड लाइन टीम से अवधेश कुमार, अमित कुमार, जीनत बेबी, अंजली जायसवाल, वन्दना, अंचल कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।