शुक्रवार, को प्रसारित होने वाले सोनी इंटरटेनमेन्ट टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 के हंसी से भरपूर और दिल छूने वाले रहा. क्योंकि इस स्पेशल एडिशन में अभिषेक बच्चन विशनरी डायरेक्टर शूजित सरकार और प्रसिद्ध लेखक अर्जुन सेन के साथ अपनी विचारोत्तेजक नई फिल्म आई वांट टू टॉक को प्रमोट करने पहुचे।
एक ओर अभिषेक एपिसोड में अपना सिग्नेचर और प्रभावशाली एनर्जी लेकर आए, वहीं यह एपिसोड ऐसे खुशनुमा पलों और दिल छूने वाली बातचीतों से भरा था, जिससे बिग बी और जूनियर बच्चन के मजेदार तालमेल की झलक भी देखने को मिली।
एक मज़ेदार पल तब आया जब अभिषेक बच्चन ने यह बताया कि अगर वे 7 करोड़ का इनाम जीतते हैं तो वह धनराशि कहां जाएगी। जबकि अर्जुन सेन ने बताया कि वह एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के लिए खेलना चाहते हैं, और शूजित सरकार ने आवारा कुत्तों की मदद करने वाले एनजीओ मनाली स्ट्रेज का समर्थन करने की बात कही, वहीं जूनियर एबी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, मैं कौन बनेगा करोड़पति की रैप पार्टी फंड के लिए खेलूंगा! हालांकि असली मज़ेदार पल तब आया जब जूनियर एबी ने हंसते हुए कहा, अगर हम 7 करोड़ का ईनाम जीतते हैं, तो मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि अगले 2 दिनों तक कोई शूटिंग नहीं होगी। हम सब गोवा छुट्टी मनाने जाएंगे!
गोवा वेकेशन के इस मजेदार जिक्र से हर कोई उसके लगाने लगा। इसके बाद अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध 7 करोड़ वाली लाइन की नकल की, जिससे सेट पर मौजूद हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया, जिसमें खुद अमिताभ भी शामिल थे ! इस मौजमस्ती को और भी बढ़ाते हुए, अभिषेक बच्चन ने उनके परिवार की एक परंपरा के बारे में बताया जो बच्चन निवास ने रोजमर्रा का जोक बन गया है। उन्होंने कहा, जब भी परिवार खाना खाने बैठता है और कोई किसी सवाल का सही जवाब देता है, तो सभी सदस्य साथ मिलकर 7 करोड़ चिल्लाते हैं। यह हमारे डिनर टेबल पर एक जोक बन गया है।