नारी सशक्तिकरण का परचम बुलंद करने वाली भोजपुरी अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह जल्द ही नये अंदाज में नज़र आने वाली है. अक्षरा सिंह का यह अंदाज उनके अपकमिंग सॉंग “पटना की लड़की है” में देखने को मिलेगा, जिसका टीजर आज आउट हुआ है. इसमें उनके एक्शन स्टाइल की झलक मिली है, उनके इस गाने का टीजर उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
link : https://www.youtube.com/watch?v=DtC_WHP2PG4
गाने में पटना की उस लड़की के स्वैग को दिखाया गया है, जो आत्म निर्भर और निडर है. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि पटना की बेटियों में दम है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है. पटना और बिहार की बेटियां हर फिल्ड में अव्वल आ रही हैं. ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर होने की चाह रखती हैं.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह अब राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा दिया है और दिग्गज राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ चुकी हैं.