14 दिसंबर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
14 दिसंबर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के सभी अपने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह ऊर्जा की बचत करें अच्छा यह होगा कि सभी उपभोक्ता यह ठान लें कि उन्हें हर हाल में महीने में एक यूनिट बचाना है यानी कि वर्ष 2024- 25 के लिए जो कुल उपभोक्ताओं की संख्या प्रस्तावित है। वह लगभग 3 करोड 60 लाख उपभोक्ता है वर्तमान में यदि मान लिया जाए कि लगभग 3 करोड़ 40 लाख विद्युत उपभोक्ता है ऐसे में यदि महीने में प्रत्येक उपभोक्ता एक यूनिट बचाता है तो 1 साल में 12 यूनिट हो जाएगी और प्रदेश का प्रत्येक उपभोक्ता ठान ले तो साल में 12 यूनिट बचाना कोई बहुत कठिन काम नहीं है लेकिन इससे जो बचत होगी वह काफी बडी होगी 3 करोड़ 40 लाख विद्युत उपभोक्ता 12 यूनिट प्रत्येक वर्ष यदि बचाएंगे तो लगभग 1 साल में 40.8 करोड यूनिट हो जाएगी और इसे यदि मिलियन यूनिट में निकल जाए तो लगभग 408 मिलियन यूनिट होगी और वर्ष 2024- 25 की जो औसत विद्युत आपूर्ति की लागत उपभोक्ता छोर पर आ रही है। वह लगभग रुपया 8.29 प्रति यूनिट प्रस्तावित है उसके हिसाब से यह कहना काफी उचित रहेगा कि लगभग सभी विद्युत उपभोक्ताओं के महीने में एक यूनिट बचाने मात्र से साल भर में 338 करोड की बिजली की बचत होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा हम सभी विद्युत उपभोक्ताओं का यह नैतिक दायित्व है कि अनावश्यक बिजली उपयोग न करें कम से कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए किसी भी कार्य को करें अनावश्यक रूप से बिजली का बल्ब लाइट पंखे एसी व अन्य विद्युत उपकरणों को प्रयोग ना करें थोडी सी जागरूकता से बिजली की बडी बचत हो सकती है। तो आज ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर हम सभी विद्युत उपभोक्ता यह ठान लें कि हमें महीने में एक यूनिट अवश्य बिजली बचाना है वैसे तो विद्युत उपभोक्ता जितनी भी बिजली की बचत करेंगे उससे बडी राहत आने वाले समय में मिल सकती है और सही मायने में ऊर्जा का संरक्षण हो पाएगा।
1 Comment
Pretty section of content. I simply stumbled upon your web site and in accession capital to claim that I get in fact enjoyed account your weblog posts. Anyway I will be subscribing in your augment and even I fulfillment you get admission to persistently quickly.