अंत एक सुखी वैवाहिक जीवन का
लोगों की निजी ज़िंदगी में कब तूफ़ान आ जाए और क्या छीन ले जाए कुछ भरोसा नहीं ! हम बात कर रहे मशहूर गायक और संगीतकार ए आर रहमान की। जे हाँ उन्होंने एक्स हैंडल पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है, ए आर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद तलाक़ ले लिया है, कहते हैं कि एक आम इंसान का यदि 5 साल का ब्रेकअप हो जाता है तो लगता है कि मानो दुनिया ही ख़त्म हो गई लेकिन फ़िल्मी दुनिया के यह रईस लोग 30 साल शादी चलाने के बाद भी तलाक दे देते हैं और एक ज़िंदगी की फिर से नई शुरुआत करते हैं।
फिलहाल ए आर रहमान ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “हमें उम्मीद थी कि शादी के शानदार 30 साल पार करेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीज़ों का एक अदृश्य अंत होता है। यहाँ तक कि टूटे हुए दिलों के भार से ईश्वर का सिंहासन भी हिल जाता है। फिर भी इस बिखराव में हम अपने अर्थ की तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को दोबारा अपनी जगह ना मिले। दोस्तों के प्रति हम शुक्रगुज़ार हैं, जिनकी संवेदनाएं इस मुश्किल दौर से गुज़रते वक्त हमारे साथ थीं और हमारी निजता का भी सम्मान किया।”
मीडिया रिपोर्ट और समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सायरा बानू ने अलग होने की घोषणा पहले की और बाद में दोनों का संयुक्त बयान आया।
बयान में सायरा और रहमान ने कहा है कि अलग होने का फैसला दर्द और पीड़ा से भरा रहा। दोनों ने लोगों से निजता के सम्मान करने का अनुरोध किया है ताकि अपने जीवन के इस मुश्किल दौर से निपटने पाएँ।
बता दें कि सायरा बानू और एआर रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं – बेटियां: खातीजा और रहीमा के अलावा एक बेटा अमीन है।
अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “हमलोग आप सबसे अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें। इसे समझने के लिए आप सबका धन्यवाद।”