पटना, 12 दिसंबर 2018 : कैंसर पीडि़त बच्चों की सहायता के लिए फंड जमा करने के उद्देश्य से लायन्स क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था द्वारा ‘लायनोत्सव विंटर कर्निवाल’ 2018 का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है। यह आयोजन राजधानी पटना के आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में होगा। ‘लायनोत्सव विंटर कर्निवाल’ 2018 की शुरूआत संध्या 03 बजे से होगी, जो रात्रि 09 बजे तक चलेगी। ये जानकारी आज अक्षत सेवा सदन, यारपुर, पटना में डॉ राजीव कुमार सिंह और लायन्स क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था डायरेक्टर डॉ अमूल्या कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि ‘लायनोत्सव विंटर कर्निवाल’ 2018 मुख्य अतिथि डॉ एस के पांडेय होंगे, जबकि औपचारिक उद्घाटन संध्या 05:30 बजे राणा रणधीर सिंह, माननीय सहकारिता मंत्री बिहार करेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि आचार्य सुदर्शन महाराज, गौरवान्वित अतिथि पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश, आलोक राज (एडीजी लॉ एंड ऑर्डर), आर एस लाहौरिया आदि शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से लायन का स्पेशल प्रोग्राम टीवी सिरियल के जूनियर देवानंद जी का रंगारंग हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। इसका आनंद समारोह में शामिल लायन के सभी सदस्य, अतितिथगण और अभिभावक ले सकेंगे। इस समारोह में कई प्रकार के स्टॉल लगाए जायेंगे। बच्चों को ध्यान में रखकर किड जोन भी बनाया जायेगा। इस आयोजन के माध्यम से जमा की गई राशि चैरिटी के रूप में कैंसर पीडित बच्चों की सहायता करने में लगाया जायेगा।