पटना, 09 दिसम्बर 2018: ईस्टर्न जोनल कल्चर सेंटर, भारत सरकार और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 10-13 दिसंबर 2018 को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘इंद्रधनुष’ की शुरूआत होगी।
पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम ‘इंद्रधनुष’ में लोकनृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प मेला खान-पान मेला, पारंपरिक चित्रकला प्रदर्शनी, लोकनाटक और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कला की मनमोहक छटा देखने को मिलेगी। यह प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से 9 बजे रात्रि तक चलेगी। इस बात की जानकारी आज एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर प्रोग्राम ऑफिसियल तापस सामंत रॉय, बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, आशीष मिश्रा और मनोज बच्चन ने दी।