विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में आयोजित टैलेंट हंट का समापन आज रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने विजयी विद्यर्थियो को सम्मानित किया। प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रओं का उत्साह बढाया।


उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी से कम नहीं होती, उन्हें पढ़ाई के साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भी शामिल होना चाहिए। निर्णायक मंडल में डॉ विजय यादव,डॉ आलोक भरद्वाज,डॉश्रवण गुप्ता,सावित्री तड़ागी,डॉ हनीफ, डॉ नीलिमा, डॉ सुबरिया शामिल थी।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ उषा, डॉ ममता भटनागर,डॉ अमित वर्धन,डॉ मनीष श्रीवास्तव,डॉ बृजभूषण यादव, डॉ आर के यादव,डॉ दिनेश मौर्य,डॉ जितेंद्र पाल,डॉ शहादत थे।