लखनऊ: बाबा साहेब के नाम पर बनी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एक छात्र ने डॉ. अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसको लेकर दलित छात्रों ने छात्र पर एफआईआर दर्ज करने की माँग की।
विवि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आशियाना थाना प्रभारी को विधिक कार्यवाही की संस्तुति की। जिसके बाद आरोपी बीबीए एलएलबी छात्र यशार्थ राय के विरुद्ध आशियाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
गौरतलब हो कि बीते कई वर्षों से बाबासाहेब को लेकर बी.टेक. व बी.ए. लोक प्रशासन पाठ्यक्रम व्हाट्सप्प ग्रुप में डॉ अम्बेडकर को लेकर अभद्र टिप्पणी की गयी थी लेकिन विवि प्रशासन ने कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गयी थी। छात्रों ने विवि प्रशासन का धन्यवाद किया। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन की यह कार्यवाही भविष्य में महापुरुषों अभद्र टिप्पणी करने वाले छात्रों पर लगाम लगा के रखेगी।