आईओसीसीटी का फाइनल मैच बीडब्ल्यूसीए-टेलीकाम और फेयरबाल के बीच खेला गया। बीडब्ल्यूसीए टेलीकाम ने चार विकेट से मैच को जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
टास जीतकर फेयरवेल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम 133 रन बनाकर आउट हो गयी। सर्वाधिक 32 रन शादाब अंसारी ने बनाये। वहीं विनोद सिंह ने 30 रन बनाये। गोरविंदर सिंह ने 14 रन बनाये।
बीडब्ल्यूसीए टेलीकाम की टीम छह विकेट खोकर 19वें ओवर में ही 134 रन बना ली और मैच को चार विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शेखर राठौर ने 26 रन बनाया। वहीं मनीष पासवान और मयंक शर्मा ने 30-30 रन बनाये। वहीं बीडब्ल्यूसीए की टीम के गेंदबाज सुनील कन्नौजिया ने तीन विकेट लिये। मैन आफ द मैच का खिताब भी सुनील कन्नौजिया को दिया गया।