Old Is Gold: चीन के साथ भारत के संबंध कितने विश्वसनीय रहे हैं इसका प्रमाण यह कार्टून है जो मुझे कल Cartoon Museum के लिए कार्टून चयन करते समय पुरानी Shankar’s Weekly में मिला है. यह Feb 1963 के अंक में प्रकाशित हुआ है और Shankar Pillay ने ही बनाया है जो ये magazine प्रकाशित करते थे.
हम नेहरुजी से मोदी जी तक पहुँच गए पर चीन अभी भी वैसा ही अविश्वसनीय है. हम इतिहास से यदि नहीं सीखते हैं तो उसके दोहराने के दोहरे परिणाम झेलने पड़ते हैं! -साभार: त्रियम्बक शर्मा