घमंड टूट रहा है: शिवसेना और कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग अब शिवसेना के लिए बहुत पर्सनल बन गयी है वह अब किसी भी स्तर पर जाकर फिल्म एक्ट्रेस को नुकसान पहुंचना चाहती है। पहले कंगना के ऑफिस को निशाना बनाया गया उसके दूसरे दिन उनके आवास को बीएमसी ने नोटिस चस्पा कर तोड़ दिया, लेकिन कंगना इस पर भी शिवसेना से नहीं डरी। अब वह और मुखर होकर शिवसेना का मुकाबला कर रही हैं।
इस मामले सबसे बड़ी ताजुब्ब की बात यह है कि बॉलीवुड की यूनिटी अब कहीं नज़र नहीं आ रही है। फिलहाल देश और मीडिया इस समय कंगना के इस स्टैंड में खुलकर साथ खड़े दिख रहे हैं। देश में शिवसेना के प्रति विपरीत राजनैतिक माहौल है और ऐसे में सही मैंने में कहा जाये तो ऑफिस और घर कंगना का गिरा लेकिन सिंघासन महाराष्ट्र सीएम का डोल रहा है देखिये कार्टून पंच में।