लखनऊ, 18 नवंबर : शहर में इन दिनों टाइफाइड और डेंगू से लोग काफी परेशान हैं अस्पताल के साथ छोटी- छोटी क्लीनिक मरीजों से भरी हैं। लखनऊ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों डेंगू के मामले लगातार मिल रहे हैं। हर दिन नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। हालांकि अभियान चलाकर प्रभावित क्षेत्रों में टीमें वर्क कर रही हैं मगर यह मरीजों की बढ़ती संख्या पर नाकाफी हैं।
बता दें कि शुक्रवार को भी 23 नये मरीज मिले। मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू के मरीजों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में डेंगू के 23 नए मरीज मिले हैं। साथ ही पांच लोगों को मच्छरजनित स्थिति मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 2472 और मलेरिया के कुल 480 मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक सात मरीज आलमबाग मिले हैं। अलीगंज में छह, इंदिरा नगर में पांच, बाजारखाला में तीन और सरोजनी नगर व बीकेटी में एक-एक मरीज पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 1415 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया है।