दो-दिवसीय ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ समारोह का समापन
लखनऊ, 15 दिसम्बर 2021: संयुक्त राष्ट्र संघ के ‘सस्टेनबल डेवलपमेन्ट कार्यक्रम’ पर आधारित दो-दिवसीय ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ समारोह आज सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि छात्रों में वैश्विक दृष्टिकोण का विकास आज की सर्वोपरि आवश्यकता है। आज दुनिया का हर एक देश एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, अतः यही सही समय है जब हमें भावी पीढ़ी को ‘विश्व नागरिक’ के तौर पर तैयार करने की आवश्यकता है।
ऑनलाइन समापन समारोह में ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ के चेयरमैन, ब्रिटिश वैज्ञानिक व शिक्षाविद् डा. रोजर किंगडन, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय, वाइस-चेयर, इण्डिया लिट्रेसी बोर्ड, सुश्री सुनीता गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने विचार व्यक्त किये।
सी.एम.एस में पाँच दिवसीय ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ आज से शुरू
सी.एम.एस, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का ऑनलाइन उद्घाटन आज प्रदेश के जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र सिंह ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी को शुरू से ही प्रकृति प्रेम व शुद्ध पर्यावरण का ज्ञान अवश्य करायें। समाज को भावी पीढ़ी से बहुत अपेक्षायें है।
उद्घाटन समारोह में छात्रों को आशीर्वाद देते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह ओलम्पियाड छात्रों को पर्यावरण व अन्य मद्दों पर जागरूक करने के साथ ही उन्हें विश्व एकता, विश्व शान्ति की शिक्षा दे रहा है।